Site icon Aditya News Network – Kekri News

मतदान एकता थीम पर आयोजित किए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, विजेता प्रतिभागियों को नवाजा

केकड़ी: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं।

केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को एकता दिवस की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि भारत के प्रथम गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे भारत में एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।

विभिन्न विद्यालयों में हुए कार्यक्रम मंगलवार को केकड़ी, सावर व सरवाड़ ब्लॉक के सभी विद्यालयों में एकता दिवस की थीम पर वाद विवाद, गीत, पोस्टर, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

Exit mobile version