Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिमतदान के लिए लाना होगा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, 12 वैकल्पिक दस्तावेज...

मतदान के लिए लाना होगा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी है मान्य

केकड़ी, 24 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा 2023 के लिए शनिवार को मतदान होगा। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 267 बूथ बनाए गए है। यहां कुल 2 लाख 61 हजार 540 में से एक लाख 32 हजार 750 पुरूष तथा एक लाख 28 हजार 789 महिला एवं एक ट्रांसजेण्डर मतदाता है। इनमे 10811 मतदाता 18 से 19 वर्ष के है। मतदान के लिए वोटर को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं होने पर मतदाता 12 प्रकार के फोटो युक्त वैकल्पिक पहचान दस्तावेज में एक दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे।

ये है वैकल्पिक दस्तावेज वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

RELATED ARTICLES