Thursday, May 1, 2025
Homeखेलकूदमनमोहक प्रस्तुतियों के साथ राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, रघु शर्मा...

मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, रघु शर्मा ने झण्डारोहण के साथ किया विधिवत उद्घाटन

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। सर्वांगीण विकास में खेलकूद का महत्व सर्वविदित है। वे मंगलवार को नगर पालिका रंगमंच पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है।
केकड़ी: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में झण्डारोहण करते अतिथि।

खेल की भावना से खेलने के लिए किया प्रेरित समारोह को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता सागर शर्मा ने कहा कि नवोदित पीढ़ी को ऐसे आयोजन से जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा मिलती है। खेल को हार-जीत की भावना के बजाए खेल की भावना से खेलना चाहिए। अध्यक्षता परिषद सभापति कमलेश साहू ने की। इस मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, भामाशाह व सेवानिवृत्त एएसपी भंवरलाल जगरवाल, भामाशाह रामरतन पटेल, मेजर ध्यानचन्द के पौत्र विशाल सिंह, प्रपौत्र वैभव प्रताप सिंह, तकनीकी सलाहकार दिग्विजय सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्जवलन समारोह की शुरूआत में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने प्रतियोगिता का परिचय दिया। बालिकाओं ने रंगारंग सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। केकड़ी टीम के दल प्रभारी ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। रघु शर्मा ने झण्ड़ारोहण कर खेल प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने आभार जताया। संचालन बिहारीदान चारण एवं अरविन्द अग्रवाल ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
केकड़ी: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देती छात्राएं।

ये रहे मौजूद इस मौके पर युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, सीबीईओ विष्णु शर्मा, प्रधानाचार्य योगेश आचार्य, उप प्राचार्य कालूराम सामरिया, ऋतु पाराशर, शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण चौधरी, कमलेश अहीर, सत्यनारायण शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी पारस जैन सहित निर्णायक मण्डल के सदस्य, टीम प्रभारी, विभागीय अधिकारी, उड़न दस्ते के सदस्य, खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 56 टीमों के लगभग एक हजार खिलाड़ी भाग ले रहे है। मैचों के लिए कुल 6 मैदान तैयार किए गए है। शारीरिक शिक्षक गुलाबचन्द मेघवंशी ने बताया कि अजमेर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में 3 व पटेल विद्यालय में 1 एवं जयपुर रोड स्थित सीपीएड कॉलेज में 2 मैदान तैयार किए गए है। टीमों को कुल 8 ग्रुप में बांटा गया है।
केकड़ी: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मौजूद विभिन्न जिलों के खिलाड़ी।

RELATED ARTICLES