Site icon Aditya News Network – Kekri News

मनमोहक श्रृंगार ने मोहा मन, चारभुजा नाथ की प्राचीन प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक

केकड़ी: प्राचीन चारभुजा मंदिर में श्रृंगारित प्रतिमा।

केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चारभुजा मंदिर पुजारी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को प्राचीन चारभुजा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के तहत दुग्धाभिषेक का आयोजन किया गया। यजमान की भूमिका केकड़ी तहसीलदार एवं चारभुजा मंदिर प्रबंध समिति की पदेन अध्यक्ष बंटी राजपूत ने निभाई। दुग्धाभिषेक के बाद देव प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद श्रृंगार आरती की गई व उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। भजन मंडली के सदस्यों ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई।

प्रसाद वितरित किया दर्शनार्थियों को पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में ओसरा पुजारी अभिषेक पाराशर, रामपाल पाराशर, श्यामसुंदर पाराशर, राजेश पाराशर, जामवंत पाराशर, लव पाराशर, शंकर पाराशर, संजय पाराशर आदि ने सहयोग किया। पंडित शुभम पाराशर ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक किया एवं हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया। दोपहर में ठाकुर जी के अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

Exit mobile version