केकड़ी, 6 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में चिकित्सालय प्रबंधन ने संविदा पर कार्यरत हेल्पर को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में आने वाले रोगियों ने सोनोग्राफी विभाग में हेल्पर के पद पर कार्यरत संविदाकर्मी संतरा कुमारी कीर की शिकायत करते हुए बताया कि मरीजों के प्रति कीर का व्यवहार सही नहीं है। शिकायत प्राप्त होने के बाद चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने कीर को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए है। आदेश में उन्होंने लिखा कि इस संबंध में पहले भी मौखिक रूप से आदेशित किया जा चुका है। इसके बावजूद कीर ने अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया। इसी के साथ कीर को सोनोग्राफी कक्ष से हटा कर गायनी वार्ड में लगाने एवं उनकी जगह लादी देवी को लगाने का आदेश जारी किया गया है।
मरीजों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, अस्पताल प्रबंधन ने संविदा पर कार्यरत हेल्पर को दिया नोटिस
