केकड़ी, 21 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में मंगलवार को मरीज के साथ आए परिजन ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व संविदा पर कार्यरत कंप्यूटरकर्मी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की घटना के बाद चिकित्सालय परिसर में हड़कंप मच गया। सभी चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मी पीएमओ ऑफिस के बाहर एकत्रित हो गए, जिससे चिकित्सालय में काफी देर तक कार्य ठप्प रहा। सूचना पर सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
समझाइश के बाद काम पर लौटे चिकित्साकर्मी थानाधिकारी सिंह ने चिकित्सकों से समझाइश कर कार्य पर लौटने का आग्रह किया। जिसके बाद चिकित्सक व चिकित्साकर्मी पुनः कार्य पर लौट गए। मामले में पीड़ित कंप्यूटरकर्मी राजेश कुमार जोशी निवासी बघेरा ने शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में राजेश ने बताया कि मंगलवार को वह ड्यूटी पर तैनात था। तभी वहां आई एक महिला ने एक चिकित्सक के बारे में पूछताछ की। कुछ देर बाद वहां पहुंचे 2 युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान चिकित्सक डॉ. मुकेश ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।
सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाने की मांग चिकित्सालय में हुई मारपीट की घटना के बाद चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। पीएमओ डॉ.गणपतराज पुरी ने भी पुलिस को शिकायत देकर चिकित्सालय में कानून व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया है। पुरी ने बताया कि आए दिन चिकित्साकर्मियों के साथ ऐसी घटनाएं होती है। जिससे चिकित्साकर्मियों को कार्य करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि चिकित्सालय स्टॉफ की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाना अति आवश्यक है।
मरीज के साथ आए परिजनों ने चिकित्साकर्मियों के साथ की मारपीट, जिला चिकित्सालय में मचा हड़कंप
