Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिमहंगाई राहत कैम्प में सौगातों की बौछार, रघु शर्मा ने लाभार्थियों से...

महंगाई राहत कैम्प में सौगातों की बौछार, रघु शर्मा ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

केकड़ी, 05 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम खवास में रविवार को महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि वे लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत शिविर चलाकर जन-जन को लाभ पहुंचा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया तथा ग्राम विकास के लिए नवीन घोषणाएं की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य युवा नेता सागर शर्मा ने कहा कि लोकप्रिय विधायक डॉ रघु शर्मा ने विकास में कोई कमी नहीं रखी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खवास सरपंच उर्मिला न्याति ने की।
केकड़ी: समीपवर्ती खवास में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प में लाभार्थी को पट्टा प्रदान करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य अतिथि।

90 प्रतिशत लाभार्थियों का किया पंजीयन शिक्षाविद एस.एन. न्याती ने बताया कि ग्राम पंचायत खवास में 1719 परिवार है, उनमें से 1526 परिवारों का महंगाई राहत के लिए पंजीयन किया जा चुका है। इस मौके पर पूर्व सरपंच धर्मीचन्द न्याती, बाबूलाल खटीक, रंगलाल खटीक, प्रधानाचार्य हेमेंद्र चौधरी, उस्मान अली, रामेश्वर कुमावत, सुरेश चंद्र शर्मा आदि ने डॉ रघु शर्मा का 31 किलो की माला पहना कर स्वागत किया। शिविर में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राम कल्याण मीणा, विकास अधिकारी मधुसूदन, बिजली विभाग के एक्सईएन अरुण जांगिड़, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केदार शर्मा, सीबीओ गोविंद नारायण शर्मा, एसीबीओ राधेश्याम कुमावत समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES