Tuesday, January 20, 2026
Homeसमाजमहर्षि वेदव्यास में थी अलौकिक शक्ति, जयंती पर गूंजे जयकारे

महर्षि वेदव्यास में थी अलौकिक शक्ति, जयंती पर गूंजे जयकारे

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पाराशर समाज की ओर से पुरानी केकड़ी स्थित कुंज मंदिर में महर्षि वेदव्यास की जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षाविद् बजरंग लाल पाराशर ने महर्षि वेदव्यास के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलन किया। कैलाश पाराशर, शिव कुमार पाराशर, सुरेश पाराशर एवं नंदकिशोर पाराशर ने सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। अध्यक्ष गोविंद पाठक एवं नंदकिशोर पाराशर ने महर्षि वेदव्यास के व्यक्तित्व का गुणगान किया। मनोज पाराशर ने बताया कि वेद, पुराण व महाभारत जैसे पवित्र ग्रंथों के रचयिता महर्षि वेदव्यास के कारण पाराशर समाज का गौरव बढ़ा है। ओमप्रकाश पाराशर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शुभम पाराशर व राजेंद्र पाराशर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कोषाध्यक्ष रविंद्र पाराशर ने आभार जताया। आरती के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। संचालन सुदेश पाराशर ने किया।

RELATED ARTICLES