Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजमहात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर माली समाज ने निकाली वाहन रैली,...

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर माली समाज ने निकाली वाहन रैली, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

केकड़ी, 11 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली समाज के तत्वावधान में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। सुबह माली सैनी समाज के लोगों ने पुरानी केकड़ी स्थित सूरजपोल गेट से विशाल वाहन रैली निकाली। जो माणक चौक, चारभुजा मंदिर, लोढ़ा चौक, खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, अजमेरी गेट, बस स्टैण्ड, कोटा रोड होते हुए पुराना कोटा रोड स्थित ज्योतिबा फुले सर्किल पहुंच कर सम्पन्न हुई। यहां समाज के लोगों ने ज्योतिबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कुरीतियों को दूर करने के लिए किया कार्य क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मण्डल संस्थान के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य किया। उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम करने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के जनजागरूकता अभियान चलाया समाज की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू समेत माली समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।
केकड़ी: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर निकाली गई वाहन रैली पर पुष्पवर्षा करते भाजपा कार्यकर्ता।
भाजपा ने मनाई फुले जयंती इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल की ओर से भी ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर चौराहे पर पुष्पवर्षा कर वाहन रैली का स्वागत किया। वहीं ज्योतिबा सर्किल पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर राजेन्द्र विनायका, मिथिलेश गौतम, अनिल राठी, सत्यनारायण चौधरी, रामबाबू सागरिया, अर्जुन सिंह शक्तावत, नरेश योगी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES