केकड़ी, 06 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नायक समाज की बैठक बुधवार को यहां जुवाड़िया मौहल्ला स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। अध्यक्षता शांतिलाल नायक ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी समिति के ओमप्रकाश नायक ने बताया कि प्रदेश समिति द्वारा आगामी 25 सितम्बर को जयपुर के विद्यादय नगर में महापंचायत की जा रही है। जिसमे नायक समाज के लोगों को अधिक से अधिक एकत्रित करने का आह्वान किया गया है। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह सांखला, प्रहलाद नायक, रामस्वरूप नायक ने कहा कि नायक समाज के अनुसूचित जनजाति के अधिकार की बहाली के लिए समाज के लोगों को एकजुट होकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करना होगा। समाज के साथ जो खिलवाड़ किया गया है उसको दुरूस्त किया जाए। लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही। सरकार जाति विशेष के अधिकारियों के दबाव में चल रही है।
संसद में पारित आदेश की हो रही अवहेलना छात्रावास अध्यक्ष शांतिलाल नायक ने कहा कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में पदस्थ अधिकारियों द्वारा संसद में पारित आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जिससे नायक समाज में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि नायक समाज एक पिछड़ा हुआ समाज है, समाज के उत्थान के लिए समाज के व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। बैठक में केकड़ी जिले से अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया हैै। बैठक में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष शंकरलाल नायक, गोमा अस्ताद, भंवरलाल चोखलिया, पूरणमल गौरण, हीरालाल नायक, कैलाश नायक, रवि नायक, भगवान नायक, धर्मेन्द्र नायक, छोटूलाल नायक, भगवान नायक, नौरत नायक, सुरेश नायक, रामा नायक, नौरतमल नायक, शंकर नायक, रमेश चैखलिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
