केकड़ी, 1 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी एवं श्री राजपूत सभा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई जाएगी। क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष नरपतसिंह गुलगांव ने बताया कि गुरुवार को सुबह 9.15 बजे अजमेर रोड स्थित महाराणा प्रताप सर्किल से वाहन रैली निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस छात्रावास पहुंचेगी। रैली के बाद महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत राजपूत समाज के अधिकारियों तथा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ समाज के जिन व्यक्तियों का पिछले 2 वर्ष में राजकीय सेवा में चयन हुआ है, उन्हें भी समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। श्री राजपूत सभा अजमेर के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ढोस ने बताया कि समारोह में राजस्थान के उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि एवं खो—खो संघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवरसिंह पलाड़ा, जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवरसिंह रेटा व भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवणसिंह बगड़ी विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता राजपूत सभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सिंह चन्दलाई करेंगे। महामंत्री बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि आयोजन में भाग लेने वाले पुरूषों के लिए सफेद पोशाक व केसरिया साफा तथा महिलाओं के लिए केसरिया पोशाक निर्धारित की गई है।
महाराणा प्रताप जयंती: वाहन रैली में फहराएंगे केसरिया परचम, समारोह में गूंजेगी शौर्य और बलिदान की गाथाएं
