Site icon Aditya News Network – Kekri News

महावीर की वाणी को घर—घर पहुंचाना है, निर्वाण महोत्सव को हमें सफल बनाना है…

नई दिल्ली: जैन पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते आचार्य प्रज्ञ सागर महाराज एवं उपस्थित पत्रकार बंधु व श्रेष्ठीवर्य।

नई दिल्ली, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन आचार्य प्रज्ञ सागर महाराज ने कहा कि भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महोत्सव दीपावली 2023 से दीपावली 2024 तक मनाया जाएगा। इस दौरान देश—विदेश में अनेक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वे लोधी स्टेट नई दिल्ली में जैन पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में जैन समाज के प्रमुख पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के संदेश समयानुकूल है। इन्हें जन—जन तक पहुंचाने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाने से पूरी दुनियां में शांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है।

पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए किया प्रेरित आचार्य श्री ने पत्रकारों के हित में बोलते हुए कहा कि जैन समाज को अपने संपादक, पत्रकार बंधुओं का आर्थिक सहयोग करना चाहिए। बड़े-बड़े कार्यक्रमों में एक अंश पत्रकारों के लिए भी रखा जाना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकारों की स्मृति में अच्छा कार्य करने वाले पत्रकारों को पुरस्कार दिए जाने चाहिए। आचार्य श्री ने उपस्थित सभी पत्रकारों एवं श्रेष्ठियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आगामी समय में विशाल पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ करने की बात कही।

महासंघ की गतिविधियों से कराया अवगत वार्ता के दौरान जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने महासंघ की कार्य योजनाओं एवं संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यासागर गुरुकुलम के पीठाधीश सुरेन्द्र कीर्ति स्वामी, सत्य भूषण दिल्ली, शीतल दैनिक सवेरा टाइम्स पंजाब, जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन जयपुर, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री नीरज जैन दिल्ली, उत्तरी दिल्ली संयोजक स्वदेश जैन दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली संयोजक संजय जैन एवं अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष सुनंदा जैन समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Exit mobile version