Site icon Aditya News Network – Kekri News

महावीर जयंती महोत्सव में नजर आएगी सकल जैन समाज की एकजुटता, शोभायात्रा में उमडे़गा श्रद्धा का सैलाब

प्रतीकात्मक चित्र

केकड़ी, 01 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में दिगम्बर व श्वेताम्बर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। दिगम्बर जैन समाज के कैलाश चंद सोनी ने बताया कि इस अवसर पर जैन मंदिरों में ध्वजारोहण, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। चन्द्रप्रभु चैत्यालय में ध्वजारोहण के बाद वरिष्ठजन का अभिनन्दन किया जाएगा। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर में अजमेर रोड स्थित कटारिया ग्रीन्स में सकल जैन समाज का वात्सल्य भोज होगा। रात्रि में विभिन्न मंदिरो में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Exit mobile version