केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड पर सरसड़ी से रामपाली के मध्य स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 17 फरवरी 2023 शुक्रवार को विशाल भजन संध्या सहित विविध आयोजन होंगे। आयोजन समिति के प्रहलाद नाथ ने बताया कि महंत पारसनाथ योगी के सानिध्य एवं दिशा-निर्देशन में दोपहर 12.15 बजे से शिव प्रतिमाओं का अभिषेक एवं 2.15 बजे से हवन यज्ञ का आयोजन होगा।
सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे नृत्य की प्रस्तुति रात्रि को आयोजित भजन संध्या में रामअवतार राव सरसड़ी, मुकेश गावड़ी एण्ड पार्टी के कलाकार एवं ओमप्रकाश राव सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। भजन संध्या के दौरान शिवजी छेला कॉमेडी के जरिए उपस्थित श्रद्धालुओं को लोटपोट करेंगे। वहीं भीलवाड़ा की प्रिया एवं किशोर शर्मा नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर देव प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।
महाशिवरात्रि पर होगा शिव प्रतिमाओं का अभिषेक, बहेगी भजनों की रसगंगा

केकड़ी: ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में श्रृंगारित देव प्रतिमा।