केकड़ी, 29 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर मारवाल के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री रूपकिशोर रतिवाल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज जाखड़ केकड़ी की अनुशंसा पर केकड़ी जिला अध्यक्ष पद पर कृष्ण गोपाल कांकर, जिला महामंत्री पद पर शंकरलाल घोड़ेला कुमावतों का नयागांव, केकड़ी युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर रामराज बातरा, महामंत्री पद पर अभिषेक जाखड़ शेषपुरा, शिक्षक प्रकोष्ठ में आदित्य उदयवाल एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ में आलोक बातरा को नियुक्ति दी गई है। महासभा के पदाधिकारियों ने नवीन पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवा कर समाज हित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
