Site icon Aditya News Network – Kekri News

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, बैंक ने बांटे 1.72 करोड़ रुपए के लोन

केकड़ीः भारतीय स्टेट बैंक की ओर से आयोजित ऋण वितरण समारोह में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 21 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा केकड़ी की ओर से मंगलवार को पंचायत समिति सभा भवन में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 70 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को 1.72 करोड़ रुपए के लोन वितरित किए गए। बैंक के सहायक महाप्रबंधक अशोक दिवाकर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं शुरु की है। इन योजनाओं से जुड़कर महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। इस दौरान मुख्य प्रबंधक सज्जन राज जैन व मीनाक्षी त्रिपाठी ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। राजीविका के नारायण ने महिला स्वयं सहायता समूह की अवधारणा व उपादेयता के बारे में जानकारी दी। शाखा प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस मौके पर कैलाश चौधरी, नितेश सुथार, मनीष मीणा, दृष्टि शर्मा, भास्कर परिहार समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। संचालन प्रियंका कोठारी ने किया। इस मौके पर विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version