Site icon Aditya News Network – Kekri News

महिलाओं को कानूनी अधिकारों एवं प्रावधानों के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक करना जरुरी

केकड़ी। अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. सैंगाथिर द्वारा शुरु किए गए आवाज दो अभियान को जन अभियान बनाने के लिए इन दिनों स्थानीय पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। केकड़ी सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के निर्देशन में अभियान के दौरान शनिवार को पारा एवं गुलगांव में जागरूकता रथ ने कठपुतली नृत्य, मनोरंजक गीत आदि के माध्यम से आमजन को जागरुक किया।

महिला कान्स्टेबल प्रेम ने अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि आवाज दो अभियान का उद्देश्य महिलाओं को कानूनी अधिकारों एवं प्रावधानों के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक करना है। आपात परिस्थितियों में महिलाओं व युवतियों की सहायता के लिए आवाज दो मोबाइल एप सक्रिय है। इससे उन्हें लोकेशन आधारित सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान एएसआई प्रभुलाल, हैड कान्स्टेबल सम्पतराज मीणा, कान्स्टेबल लालाराम आदि ने सहयोग किया। शुरुआत में ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया।

Exit mobile version