केकड़ी, 02 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी महिला ग्रुप की ओर से शनिवार को अजमेर रोड स्थित प्रेमप्रकाश कॉलोनी में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने तीज माता की पूजा अर्चना की तथा सोलह श्रृंगार कर गीत—संगीत के बीच रैंप पर कैटवॉक किया। हाउजी सहित विविध पारम्परिक खेलों में महिलाओं ने विशेष उत्साह दिखाया। कोमल लखवानी को मिस तीज चुना गया। कार्यक्रम का संचालन दीपा मूलचंदानी, सोनिया हरवानी, भाविका बजाज, भूमि भगतानी, ममता, कीर्ति कोरानी, दीपा आडवाणी आदि ने किया। आयोजन में बड़ी संख्या में सिंधी समाज की महिलाएं मौजूद रही।
महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर रैंप पर किया कैटवॉक, कोमल को मिस तीज के खिताब से नवाजा

केकड़ी: सिंधी महिला ग्रुप की ओर से आयोजित तीज महोत्सव में भाग लेती महिलाएं।