केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ में एक होटल मालिक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी का आरोप है कि एक महिला ने अब तक करीब दस लाख रुपए व जेवरात ऐंठ लिए और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर अभी भी ब्लैकमेल कर रही है। इसमें महिला के कुछ रिश्तेदार भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि उसके पति की बाजार में चाय व खाने की होटल है। पिछले एक डेढ़ वर्ष से उसका पति काफी गुमसुम व परेशान नजर आ रहा था।
दबाव डालने पर दी पूरी जानकारी पूछने पर उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। पीड़िता के अनुसार 6 माह से वो बहुत ज्यादा परेशान रहने लगा और होटल जाना भी कम कर दिया। घर पर ही उदास रहने लगा जिससे उनकी तबीयत भी ज्यादा खराब हो गई। जब उस पर दबाव डालकर पूछा तो उसने बताया कि करीब दो साल पहले वो होटल पर ही काम कर रहा था, तभी एक महिला होटल में बर्तन धोने का काम मांगने आई। उसकी गरीब हालत देखकर व होटल में भी काम करने वालो की जरूरत होने से उसको काम पर रख लिया।
बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की दी धमकी कुछ दिनों बाद वह महिला उसे फोन पर बातें करके प्यार के जाल में फंसाने लगी और जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगी। मना करने पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। उसने करीब 10 लाख रुपए और सोने की झुमकी, चांदी के पायजेब, गले का हार आदि जेवरात भी ले लिए। जिससे वह काफी परेशान हो गया। बताया जाता है कि यह औरत पहले भी कई लोगों को फंसा कर रुपए ऐंठ चुकी है। इसमें उसके रिश्तेदार भी शामिल हैं। बदनामी के डर से अब तक ब्लैकमेल होते आए और अब फिर धमका रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने होटल मालिक को ब्लैकमेल कर जेवरात व नकदी ऐंठी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच
