Site icon Aditya News Network – Kekri News

महिला पतंजलि योग समिति की कार्यकारिणी का हुआ गठन, रक्षा विजय बनी तहसील प्रभारी

केकड़ी: महिला पतंजलि योग समिति की नवीन कार्यकारिणी।

केकड़ी, 13 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पतंजलि योग समिति राजस्थान की राज्य प्रभारी विजयलक्ष्मी एवं अजमेर जिला प्रभारी परमजीत कौर दुआ की अनुशंसा पर वरिष्ठ योग शिक्षक जे.पी. सोनी के निर्देशन में संचालित गांधी पार्क योग कक्षा की रक्षा विजय को महिला पतंजलि योग समिति में तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी के साथ रेखा (रिंकू) विजय को महामंत्री, अनीता राठी को संगठन मंत्री, सीमा शाह को कोषाध्यक्ष एवं पिंकी विजय, शीतल विजय, सुमन विजय, उषा विजय, भंवर (गुड्डी) पारीक, आरती मित्तल, रेखा माहेश्वरी, राधा सोनी, अर्चना बंसल, विमला देवी सिसोदिया, कल्पना कटारिया, दीप्ति जैन, माया झंवर, सीमा आछेरा, सरिता सोनी, शकुंतला झंवर, कविता पारवानी, जानकी जेठवानी, मंजू शर्मा, पलक दाधीच, पदमा लालवानी, रेणु विजय, सुनीता वर्मा, नीलम मंत्री, अनीता गुप्ता, संगीता विजय, प्रभा गर्ग, उषा विजय, हिना तातेड़, प्रियंका शर्मा व हेमलता जेठवानी को सदस्य बनाया गया है।

कार्यकारिणी को दिलाई शपथ पतंजलि योग समिति के अजमेर जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, केकड़ी तहसील प्रभारी कैलाश चंद रांटा, वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी, विष्णु प्रकाश पारीक एवं योग कक्षा के सभी साधकों की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी को पतंजलि योग पीठ का दुपट्टा पहनाकर पद की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि, किसान प्रभारी, यज्ञ प्रभारी, युवा प्रभारी सहित सभी योग साधक उपस्थित रहे।

Exit mobile version