Site icon Aditya News Network – Kekri News

महिला समूह से की जाने वाली लोन रिकवरी की राशि में किया गबन, मैनेजर ने 9 कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 22 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महिला स्वयं सहायता समूह को दिए गए लोन की किश्तें जमा करने के दौरान प्राप्त राशि में गबन करने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कम्पनी के नौ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरबीएल फिनसर्व लिमिटेड शाखा केकड़ी के एरिया मैनेजर इकबाल हुसैन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी कम्पनी महिलाओं का समूह बना कर उन्हें ग्रुप लोन देने का कार्य करती है। केकड़ी में इस कार्य के लिए कम्पनी ने कई लोगों की विभिन्न पदों पर नियुक्ति कर रखा है। कम्पनी के ये प्रतिनिधि महिलाओं का समूह बना कर ग्रुप लोने देने तथा लोन की रिकवरी कर कम्पनी में जमा कराने का कार्य करते है। कम्पनी को ऑडिट के दौरान पता चला कि कुछ कर्मचारियों ने अपना कार्य पूरी ईमानदारी से नहीं किया है। केकड़ी शाखा में कार्यरत नौ कर्मचारियों ने महिला समूह से की गई रिकवरी की राशि में कुल 93114 रुपए का गबन किया है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा रिपोर्ट के अनुसार ग्रूप लोन ऑफिसर रामराज प्रजापत निवासी दलवासा जिला टोंक ने 74639 रुपए, सहायक शाखा प्रबंधक कम​ल सिंह चांवरी निवासी बांदीकुई जिला दौसा ने 1890 रुपए, लोन ऑफिसर महेश कुमार वर्मा निवासी उंचा जिला ​भीलवाड़ा ने 200 रुपए, लोन ऑफिसर ललित सब्बल निवासी मेघपुरा जिला सीकर ने 1890 रुपए, लोन ऑफिसर लोकेश कुमार मीणा निवासी देवली जिला टोंक ने 5670 रुपए, लोन ऑफिसर नितेश गौतम निवासी गांवड़ी जिला टोंक ने 1890 रुपए, लोन ऑफिसर रमनदीप सिंह निवासी बघेरा जिला अजमेर ने 2175 रुपए, ब्रान्च ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव रमेश शर्मा निवासी मेवदाकलां जिला अजमेर ने 700 रुपए एवं सहायक शाखा प्रबंधक रवि कुमार बैरवा निवासी अल्लापुरा जिला टोंक ने 4060 रुपए का गबन किया है। रिपोर्ट के अनुसार इन आरोपियों ने महिला समूह के लोन की रिकवरी कर ली तथा उनकी पासबुक में भी एन्ट्री कर दी। लेकिन इन्होंने यह रकम कम्पनी में जमा नहीं कराई। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

Exit mobile version