Site icon Aditya News Network – Kekri News

महेश जयंती पर माहेश्वरी महिला मण्डल की अनूठी पहल, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 10 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 मई 2023 रविवार को माहेश्वरी महिला मण्डल के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन. न्याती ने बताया कि महेश जयंती के उपलक्ष में आयोजित शिविर में डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। सुबह 10 बजे से जांच व भर्ती होगी। शिविर में भर्ती रोगियों को उसी दिन कोटा ले जाया जाएगा। जहां डीडी नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। रोगियों को लैंस, आवास, फल, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

Exit mobile version