केकड़ी, 26 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माहेश्वरी महिला मंडल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष उर्मिला न्याती की अध्यक्षता में किया गया। सचिव किरण राठी ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करवाई। संरक्षक मंडल की सदस्याओं ने आगामी 29 मई 2023 सोमवार को महेश जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाने की बात कही। इस अवसर लॉयन्स क्लब के साथ मिलकर 21 मई 2023 रविवार को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाने का निर्णय किया गया। इसी के साथ गर्मी की छुट्टियों के दौरान अभिरुचि शिविर लगाने का निर्णय भी पारित किया गया। आभार सुनीता मून्दड़ा ने जताया।
इन्होंने किया सहयोग इस मौके पर सुशीला तोषनीवाल, सविता डोडिया, मधुबाला मूंदड़ा, आभा बेली, कौशल्या बांगड, इंदिरा देवी नुवाल, विमला देवी न्याति, सरिता मूंदड़ा, मधु काबरा, बसंती राठी, रतन कंवर न्याती, रेखा मंत्री, शीला दुदानी, श्यामा बियानी, ललिता बियानी, लता तोषनीवाल, सीमा काबरा, पिंकी डागा, कांता बागला, माया झंवर, उषा राठी, आशा मूंदड़ा, सुनीता सोमानी, शकुंतला बियानी, प्रीति डागा समेत अन्य महिलाएं उपस्थित रही। बैठक में सविता, रीना, पूनम, खुशबू एवं रुचि न्याती ने विशेष सहयोग किया।
महेश जयंती पर लेंस प्रत्यारोपण शिविर एवं गर्मियों की छुट्टियों में अभिरूचि शिविर लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित
