Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजमहेश नवमी महोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम, 29 मई को...

महेश नवमी महोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम, 29 मई को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव का आगाज महेश वाटिका में ध्वजारोहण के साथ हुआ। शुरुआत में समाज के 11 जोड़ो ने पूर्णेश्वर महादेव का अभिषेक किया। महोत्सव के तहत इन दिनों विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम मची हुई है। बालक, बालिकाओं, किशोर, युवा, महिलाओं आदि के लिए अलग अलग वर्ग बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेलकूद व विविध रचनात्मक प्रतियोगिताओं में समाज का प्रत्येक सदस्य उत्साह से भाग ले रहा है।

मुख्य समारोह 29 मई को सभी कार्यक्रमों में माहेश्वरी मण्डल, माहेश्वरी महिला मण्डल, माहेश्वरी नवयुवक मण्डल एवं माहेश्वरी प्रगति मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य भाग ले रहे है। माहेश्वरी मण्डल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्दड़ा ने बताया कि 29 मई को महेश नवमी महोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह पुरानी केकड़ी स्थित माहेश्वरी भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महेश वाटिका पहुंच कर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा के बाद महेश नवमी समारोह एवं अभिनन्दन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES