Site icon Aditya News Network – Kekri News

मां ने भाई के साथ मिलकर बच्ची को बेचा, आरोपी ने उम्र बढ़ाकर रचाई शादी

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उड़ीसा की रहने वाली मां की ओर से एक 14 साल की बच्ची को पैसे लेकर बेचने का मामला सामने आया है। केकड़ी जिले के बाजटा गांव से बाल कल्याण समिति ने पुलिस की मदद से बच्ची को दस्तयाब किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने कजिन मामा के साथ मिलकर उसे बेच दिया था। फिलहाल बच्ची को नारीशाला में रखा गया है। जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस की मदद से करवाया मुक्त बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने बताया कि एक बच्ची ने चाइल्ड लाइन के 1098 नम्बर पर उसे बचाने की गुहार की। सूचना के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे ट्रेस किया गया। सावर पुलिस की मदद से बच्ची को बाजटा गांव से दस्तयाब किया गया है। पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने कजिन भाई के साथ मिलकर बेच दिया। उसकी शादी भी करा दी गई। मेडिकल के आदेश दे दिए है और मेडिकल के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उम्र में हेरफेर कर की शादी, फिर दी यातनाएं प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजटा निवासी युवक लड्डू फैक्ट्री बूंदी में काम करता था। उसने किशोरी की मां को पैसे दिए और बाजटा लेकर आ गया। किशोरी को बाजटा लाने के बाद युवक ने उसके आधार कार्ड में हेरफेर की और उसके साथ शादी रचा ली। फिर युवक ने किशोरी के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया। जबरदस्ती को रोकने और इनकार करने पर आरोपी ने किशोरी के साथ मारपीट की। इससे वह दुखी रहने लगी। आरोपी ने 2 जनवरी को ही उससे शादी रचाई थी।
फिलहाल कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई इस संबंध में सावर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि बाल कल्याण समिति ने पुलिस से इमदाद मांगी थी। जो मुहैया करा दी गई। इसके बाद पुलिस के साथ बालिका को दस्तयाब किया गया। फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। जैसी भी रिपोर्ट प्राप्त होगी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version