Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजमाघी पूर्णिमा पर रेगर समाज ने किया सत्संग का आयोजन, पूर्व मंत्री...

माघी पूर्णिमा पर रेगर समाज ने किया सत्संग का आयोजन, पूर्व मंत्री डॉ. शर्मा ने भी की सत्संग समारोह में शिरकत

केकड़ी, 6 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेगर समाज के तत्वावधान में रविवार रात्रि को माघी पूर्णिमा के मौके पर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। भैरू गेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, युवा कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, समाजसेवी ओमप्रकाश कांसोटिया, कांग्रेस नेता राजेंद्र भट्ट व गोपाल लाल वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में समाज के गजानन कांसोटिया, महावीर प्रसाद कांसोटिया, प्रवीण कांसोटिया, चेतन रेगर, पारसमल पीरुलाल तुनगारिया, महेंद्र गढ़वाल, पप्पू उच्चैनिया, धनरूप गढ़वाल, हरीराम आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर सम्मान किया। संचालन प्रभुलाल बादल व लादूराम सलावंडिया ने किया।

संत महात्माओं ने किया गुरु की महिमा का बखान सत्संग समारोह की अध्यक्षता संत आनंदीराम सांगरिया ने की। फूलियाकला के भैरूलाल व थडौली के किशनलाल सुवासिया ने कहा कि मानव जीवन दुर्लभ होता है। संतो की वाणी को जीवन में उतारकर सद्मार्ग की ओर बढ़ना चाहिए। धुआंकलां टोंक से आई नन्ही बालिका सुलोचना द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान देवली के संत फूलचंद, मालपुरा के रामबाबू, बबलेश्वर आश्रम फूलिया के संत नानूराम, सरवाड़ के गरीबदास, रंगलाल जखोली, श्रवण दास निमेड़ा, लादूराम रेहड, गोपाल दास कादेड़ा, भूराराम जहाजपुर आदि संतों ने भी गुरु महिमा, ईश्वर महिमा व भक्ति महिमा पर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ अन्य गांवों से आई भजन मंडलियों ने भी भजन प्रस्तुत किए।

RELATED ARTICLES