Site icon Aditya News Network – Kekri News

माता से मांगी मनौती, शीतला पूजन के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

केकड़ी में शीतला माता की पूजा-अर्चना करने के बाद कथा श्रवण करती महिलाएं।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में गुरुवार को शीतला सप्तमी का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। परिवार की सुख समृद्धि एवं सन्तान की मंगलकामना को लेकर महिलाओं ने वैभव प्रदाता माता शीतला की पूजा की। पुरानी केकड़ी स्थित शीतला माता मंदिर व जूनियां गेट के समीप स्थित दाधीच बगीची में अल सुबह से माता पूजन करने वाली महिलाओं का आगमन शुरु हो गया जो दस बजे तक अनवरत चलता रहा। महिलाओं ने माता को लापसी, पुआ, ओलियां, दही, राबड़ी, खीचां, पापड़ी सहित अन्य ठंडे भोजन का भोग लगाकर परिवार में सुख-समृद्धि व बच्चों के निरोगी रहने की कामना की। शीतला पूजन के बाद महिलाओं ने सामूहिक रूप से माता की कथा का श्रवण किया। लोगों ने एक दिन पहले बनाए विभिन्न पकवानों व व्यंजनों को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया व पूरे दिन ठंडा भोजन किया। पर्व को लेकर पुरानी केकड़ी स्थित शीतला माता मंदिर परिसर को बिजली की झालरों व फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया। बुधवार रात्रि को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे गायक कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किए। मान्यतानुसार शीतला सप्तमी के दिन माता का पूजन कर ठंडा भोजन ग्रहण करने से बच्चों में शीतलता का वास होता है तथा वे निरोगी बने रहते है।

Exit mobile version