Site icon Aditya News Network – Kekri News

मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए दिया था सर्वोच्च बलिदान…, जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य पीयूष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र के सह आचार्य डॉ. सुनील वर्मा ने जलियांवाला हत्याकांड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोलेट एक्ट के विरोध में 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में एक सभा हो रही थी। अंग्रेजों को यह सहन नहीं हुआ और जनरल डायर ने गोली चलाने के आदेश दे दिए। इस हत्याकांड में अनेक निर्दोष नागरिक शहीद हो गए। सरदार उधम सिंह ने इस हत्याकांड का बदला लिया। जिसके कारण 31 जुलाई 1940 को इस भारत मां के सपूत को फांसी की सजा हुई थी। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर डॉ. देवेंद्र, कैलाशचन्द रांटा, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version