Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजमादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी, बरामद की स्मैक

मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी, बरामद की स्मैक

केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्मैक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सराना थाना पुलिस ने शोकलिया रोड पर आईटी भवन के पास कार्रवाई करते हुए शोकलिया निवासी तेजू गुर्जर उम्र 59 वर्ष को गिरफ्तार कर 17 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

केकड़ी: स्मैक रखने के मामले में सराना थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी।

इन्होंने की कार्रवाई अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में सराना थानाधिकारी सरवर खां, हैड कांस्टेबेल शिवचरण, कांस्टेबल शिवप्रकाश, धनराज व कल्याण सिंह की भूमिका सराहनीय रही है।

RELATED ARTICLES