केकड़ी, 18 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि गत 28 जून को केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कार जब्त कर 57 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। उक्त मामले में कार मालिक मनोज कुमावत उम्र 32 वर्ष निवासी शिवाजीनगर किशनगढ़ जिला अजमेर एवं राहुल उर्फ मंगलचन्द मालाकार उम्र 22 वर्ष निवासी मझेला रोड के पास किशनगढ़ जिला अजमेर फरार चल रहा था।
पुलिस टीम को मिली सफलता पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर वांछित प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से मनोज को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया तथा राहुल को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, कांन्स्टेबल नीरज, विजय सिंह व लालाराम शामिल है।
मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने एक को भेजा जेल, दूसरे को रिमांड पर सौंपा
