केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि अवैध शराब रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित विशेष टीम को सूंपा रोड पर एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध शराब के 65 पव्वे मिले। पुलिस ने जालिया तृतीय निवासी शांतिलाल मेवाड़ा पुत्र गोपाल मेवाड़ा को गिरफ्तार कर अवैध शराब के पव्वे जब्त कर लिए।
मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में गठित विशेष टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह, कान्स्टेबल लालाराम व निरंजन सिंह शामिल है।
मादक पदार्थ रखने के मामले में सदर थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक युवक को किया गिरफ्तार
