Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजमादक पदार्थ ले जा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा, बरामद किया...

मादक पदार्थ ले जा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा, बरामद किया नशे का सामान

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में मोर थाना पुलिस ने मालपुरा रोड, बन का खेड़ा चौराहे के समीप कार्रवाई करते हुए बिलासपुर थाना पारोली जिला टोंक निवासी कैलाश बंजारा को गिरफ्तार कर 39 ग्राम अफीम एवं बरामद की है।

जब्त की बाइक पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रतन सिंह तंवर, एएसआई राकेश कुमार एवं कांस्टेबल बुधराज व चालक श्योपाल शामिल है।

RELATED ARTICLES