केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार को ‘मानव एकता दिवस’ पर देश भर में कुल 272 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अजमेर जोन का शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन आशागंज अजमेर में आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 153 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में केकड़ी से गए 7 महिला—पुरुषों ने भी रक्तदान किया। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि बाबा गुरबचन सिंह के बलिदान दिवस को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे का विश्वभर में संदेश दिया। साथ ही सेवा के पुंज, समर्पित गुरु-भक्त चाचा प्रताप सिंह जी एवं अन्य भक्तों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है। मानव एकता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष जहां संपूर्ण देश में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, वहीं विशेषतः रक्तदान शिविरों की विशाल श्रृंखला का आरम्भ होता है, जो वर्ष भर निरंतर चलता रहता है।