Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजमानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बनाया हवस का शिकार

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बनाया हवस का शिकार

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गत 14 जून को वह काम से बाहर गया हुआ था। इस दौरान पड़ौस में रहने वाला युवक मंदिर की दीवार पर चढ़ कर घर में कूद गया तथा मंदबुद्धि पत्नी के साथ दो बार दुराचार किया। जब वह वापस घर लौटा तब पत्नी ने उसके साथ हुई घटना के बारे में अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES