Thursday, May 1, 2025
Homeचिकित्सामानसिक रोगों के बारे में चिकित्सकों ने किया आमजन को जागरूक, नर्सिंग...

मानसिक रोगों के बारे में चिकित्सकों ने किया आमजन को जागरूक, नर्सिंग स्टूडेंट ने बनाए पोस्टर

केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला अस्पताल में सोमवार को मानसिक रोग विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अध्यक्षता अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. दिनेश जैन ने कहा कि हमारे देश में ताजा आंकड़ों के अनुसार लगभग 20 करोड़ लोग मानसिक स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं एवं उनमें से 50% से ज्यादा लोगों को इलाज उपलब्ध नहीं है। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमारी मीना ने कहा अचानक व्यवहार और आदतों मे बदलाव, नींद नही आना, अकारण शक करना एवं भय रहना, अकेले बातें करना, घबराहट रहना, मन उदास रहना, दांत जुड़ना, सिरदर्द, अत्यधिक चिंता रहना, बड़ी बड़ी और काल्पनिक बातें करना, आत्महत्या के विचार आना मानसिक बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं।

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम पोस्टर प्रदर्शित करती छात्राएं।

मानसिक तनाव दूर करने के बताए टिप्स चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार सैनी ने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे मे बताते हुए कहा कि प्रतिदिन योगा, मेडिटेशन, 6-8 घंटे की नींद, अच्छा आहार, दोस्तों और परिवारजनों से सलाह मशविरा, अपने लिए समय निकालने एवं इस तरह की गतिविधियों से मानसिक तनाव दूर किया जा सकता है। इस दौरान राजकीय मॉडल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनाए गए। जिनका मूल्याकंन पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी एवं उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय ने किया। प्रतियोगिता में मोनिका (जीएनएम) ने प्रथम, पायल पंवार (जीएनएम) व रंजना (बीएससी नर्सिंग) ने द्वितीय एवं धीरज चन्देल (जीएनएम) व निरमा भाकर (बीएससी नर्सिंग) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार सुनीता सियाक, अनिल व नरेंद् जाट (बीएससी नर्सिंग) को दिया गया। आयोजन में नर्सिंग ट्यूटर प्रभारी सुरेंद्र बडोला, नर्सिंग ट्यूटर अंकित उपाध्याय, महावीर साहू, कन्हैयालाल टेलर एवं तोशिफ अहमद ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES