Site icon Aditya News Network – Kekri News

मानस योग साधना अध्यात्म एवं स्वास्थ्य विकास शिविर सम्पन्न, समापन समारोह में सहयोगियों का किया अभिनन्दन

केकड़ी: अध्यात्म एवं स्वास्थ्य विकास शिविर के समापन समारोह में पुस्तिका का विमोचन करते अतिथि।

केकड़ी, 07 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गौशाला संस्थान और तप सेवा सुमिरन समिति के द्वारा इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर साइंटिफिक स्प्रिचुअलिज्म मेरठ की ओर से केकड़ी में आयोजित मानस योग साधना पर आधारित शिविर का समापन रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। शिविर में साधकों को तप सेवा सुमिरन के त्रिआयामी सिद्धांत को समझाया गया। मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान ने बताया कि इस साधना शिविर में सेवा देने वाले और सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का समापन समारोह में सम्मान किया गया।

सत्संग से जाग्रत होती बुद्धि मेरठ से आए मुख्य प्रशिक्षक गोपाल शास्त्री ने बताया कि जीवन में सत्संग के माध्यम से बुद्धि और विवेक का जागरण होता है और विवेक के जागरण से कौआ और कोयल का भेद पता चलता है। जिस प्रकार हंस के लिए नीर क्षीर विवेक की उपमा दी जाती है, वह योग्यता मानव में सत्संग से आ जाती है। न कौवा किसी से कुछ लेता है और न ही कोयल किसी को कुछ देती है। फिर भी कोयल सबको प्रिय लगती है। इस धरती पर ऐसा कोई प्राणी नहीं, जिसमें गुणों के साथ-साथ दोष न हों, लेकिन हमें दोषों को नजर अंदाज कर गुणों को ग्रहण करने की प्रवृत्ति रखनी चाहिए।
केकड़ी: अध्यात्म एवं स्वास्थ्य विकास शिविर के समापन समारोह में मौजूद शिविरार्थी एवं संस्थान सदस्य।

इन्होंने किया सहयोग संस्थान अध्यक्ष अशोक पारीक ने बताया कि व्यवस्था प्रमुख आनंद सोमानी एवं शिविर प्रेरक कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच के संयोजन में आयोजित शिविर में कैलाश जैन, ओम प्रकाश शर्मा, हरि सोमानी, अशोक मंगल, यज्ञ नारायण सिंह, नंदलाल गर्ग, मुकेश नुवाल, गोपाल बियानी, ज्ञान प्रकाश राठी, विनोद शर्मा, अंकित उपाध्याय, रामनिवास छीपा, गोपाल वैष्णव, श्याम मूंदड़ा, गोपाल वर्मा, अमित गर्ग, नीरज नामा, रेखा मंत्री, शिवराज चौधरी आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version