Saturday, August 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजमार्बल कारोबारी महिला के भाई ने फंदे में ढूंढ़ा अंत, निजी फॉर्म...

मार्बल कारोबारी महिला के भाई ने फंदे में ढूंढ़ा अंत, निजी फॉर्म हाउस में लटका मिला शव, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

केकड़ी, 15 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर सूरजपुरा चौराहे से भाटोलाव जाने वाले रास्ते पर एक निजी फार्म हाउस में क्षेत्र की प्रमुख मार्बल कारोबारी महिला के भाई का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने फंदे पर लटके शव को देखा तो उन्होंने सरवाड़ पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना का पता चलते ही मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने आसपास के लोगों से पुछताछ कर शव की शिनाख्त करवाई।

केकड़ीः सूरजपुरा चौराहे से भाटोलाव जाने वाले रास्ते पर स्थित निजी फार्म हाउस में आत्महत्या की घटना के बाद मौके पर जमा भीड़।

पुलिस के अनुसार मृतक परबतसर जिला नागौर हाल मुकाम केकड़ी निवासी रामाराम चौधरी है तथा मार्बल कारोबारी महिला का भाई है। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया और पुछताछ की। परिजनों के अनुसार उक्त फार्म हाउस रामाराम चौधरी का ही है। पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों की सहायता से नीचे उतरवा कर सरवाड़ अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस कारणों की पड़ताल में जुटी है।

RELATED ARTICLES