केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खनन विभाग की विजिलेंस टीम ने अवैध रूप से मार्बल ब्लॉक का परिवहन करने के मामले में तीन ट्रेलर जब्त किए है। खनन विभाग के एएमई मनोज तंवर ने बताया कि विजिलेंस टीम ने गश्त के दौरान तीन ट्रेलरों को रुकवाकर आवश्यक दस्तावेज मांगे। जिस पर ट्रेलर ड्राइवरों के पास रवन्ना की रसीद और रॉयल्टी संबंधी दस्तावेज आदि नहीं मिले। इसके बाद टीम ने मार्बल ब्लॉक से लदे तीनों ट्रेलर को जब्त कर केकड़ी सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। तंवर ने बताया कि अवैध परिवहन के मामले में जब्त किए ट्रेलरों पर नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित किया जा रहा है।
मार्बल ब्लॉक से भरे तीन ट्रेलर जब्त, बिना रवन्ना हो रहा था परिवहन
