Site icon Aditya News Network – Kekri News

माली समाज ने अतिक्रमण के आरोपों को बताया गलत, कहा— पट्टाशुदा जमीन पर चल रहा है निर्माण कार्य

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते माली समाज के लोग।

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली समाज ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर वाल्मीकि समाज द्वारा लगाए गए अतिक्रमण के सभी आरोपों को नकार दिया है। ज्ञापन में बताया कि माली समाज द्वारा जिस जगह पर निर्माण करवाया जा रहा है। वह जमीन खरीदशुदा है तथा इसकी रजिस्ट्री, पट्टा, नक्शा आदि माली समाज के पास पिछले कई वर्षों से उपलब्ध है। इस भवन की दीवारें जीर्ण शीर्ण होने के कारण समाज की ओर से नए सिरे से चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन वाल्मीकि समाज द्वारा चारदीवारी निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है। इस संबंध में वाल्मीकि समाज ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर माली समाज पर गलत आरोप लगाए है। एक भी आरोप में सच्चाई नहीं है। इस संबंध में पुराने लोगों से बात कर वस्तुस्थिति का पता लगाया जा सकता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में माली समाज के लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि बुधवार को वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने तहसीलदार राहुल पारीक को उपखण्ड अधिकारी के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर माली समाज पर परकोटे की दीवार तोड़ने एवं देवस्थान की भूमि पर नया गेट बनाकर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था।
संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

परकोटे की दीवार तोड़कर अतिक्रमण करने का आरोप, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध


Exit mobile version