Site icon Aditya News Network – Kekri News

माली समाज ने किया सामाजिक एकता का प्रदर्शन, जयपुर में आयोजित हल्ला बोल रैली में शामिल हुए सैंकड़ों युवा

केकड़ीः जयपुर में आयोजित माली समाज की हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए रवाना होते केकड़ी के युवा।

केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश माली समाज के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हल्ला बोल रैली में केकड़ी के माली समाज के लोगों ने भी भाग लिया। समाज के हेमराज कच्छावा ने बताया कि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर जयपुर में हल्ला बोल रैली का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के हजारों समाज बंधुओं ने भाग लिया। केकड़ी से जयपुर जाने वालों में रतन लाल आरेडिया, रमेश झाडोलिया, प्रधान करोड़ीवाल, अजय सुईवाल, भेरुलाल झाडोलिया, अमरचन्द आरेडिया, अशोक तूनकल्या, दशरथ गुलगावा, दीपक कच्छावा, दीपू करोड़ीवाल, सत्यनारायण करोड़ीवाल, मनीष आरेडिया, बन्टी बागवाल, मुकेश सुईवाल, शैतान बागवाल, शंकर तूनकल्या समेत समाज के अनेक जने शामिल है।

केकड़ीः जयपुर में आयोजित माली समाज की हल्ला बोल रैली में मौजूद केकड़ी के युवा।

ये है प्रमुख मांगें हेमराज कच्छावा ने बताया कि महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए, महात्मा फुले फाउंडेशन बनाया जाए, माली सैनी शाक्य कुशवाहा मौर्य आदि को अलग से आरक्षण दिया जाए, फुटपाथ पर ठेला लगाकर कारोबार करने वाले थड़ी चालकों को स्थाई जगह दी जाए, राजस्थान की नौकरियां सिर्फ राजस्थान के युवाओं को दी जाए, भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट बनाई जाए, महात्मा फुले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए, सैनी माली समाज की संपूर्ण जानकारी के लिए संग्रहालय का निर्माण किया जाए, महात्मा फुले की जयंती पर अवकाश घोषित हो, माली सैनी समाज के लिए एक्ट बनाया जाए, जिसमें अत्याचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान हो एवं विश्वविद्यालयों में महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले के नाम से शोध पीठ की स्थापना की जाए।

Exit mobile version