Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजमाली समाज ने विशेषाधिकारी को सौंपा मांग पत्र, सुनवाई नहीं होने पर...

माली समाज ने विशेषाधिकारी को सौंपा मांग पत्र, सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्षत्रिय फूल मालियान समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि माली सैनी, शाक्य, कुशवाह मौर्य समाज आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत है। लेकिन सरकार की ओर से किसी भी तरह के सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे। इससे समाज में आक्रोश व्याप्त है। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हेमराज सैनी ने बताया कि माली समाज अति पिछड़ा एवं मेहनतकश समाज है। उचित प्रतिनिधित्व नही मिल पाने के कारण समाज का आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्तर पर विकास नहीं हो पाया है।

दिया जाए आरक्षण का लाभ वर्तमान परिस्थितियों तथा तथ्यों का परीक्षण कर सैनी, माली, शाक्य, कुशवाह, मौर्य समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाए। जिससे समाज को अपने हक एवं अधिकारों के लिए संघर्षरत नही होना पड़े। साथ ही पुलिस द्वारा आन्दोलनकारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे तुरंत वापिस लिए जाए तथा अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए। अन्यथा आगामी 1 अगस्त को चेतावनी पत्र दिए जाएंगे तथा 10 अगस्त को शहीद स्मारक पर इकठ्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया जाएगा। इस मौके पर बृजनारायण बीदा, प्रधान सैनी, धनराज कच्छावा, राकेश माली, सोनू बागवाल समेत समाज के कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES