Site icon Aditya News Network – Kekri News

माहेश्वरी नवयुवक मंडल केकड़ी के चुनाव में नवरतन अध्यक्ष एवं अंकित बने सचिव

नवरतन राठी व अंकित हेड़ा

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माहेश्वरी नवयुवक मंडल केकड़ी के चुनाव में नवरतन राठी को अध्यक्ष एवं अंकित हेड़ा को सचिव बनाया गया है। अन्य पदों में सतीश मालू, मुकेश नुवाल, गोपाल बियानी, संजय मूंदड़ा, प्रवीण बागला व रोहित राठी को संरक्षक, कुशल झंवर, मनीष राठी, महेश मंत्री, मयंक न्याति व भरत भूतड़ा को परामर्शदाता, अवनीश न्याति व अंकित नुवाल को उपाध्यक्ष, गौरव न्याति को सह सचिव, विशाल राठी को कोषाध्यक्ष, घनश्याम मून्दड़ा को अंकेक्षक, कुश बागला को क्रीड़ा सचिव, कुशल मूंदड़ा को सांस्कृतिक सचिव, गौरव हेड़ा को संगठन मंत्री एवं बृजेश न्याति व अंशुल राठी को प्रचार मंत्री बनाया गया है। इसी प्रकार नीरज जागेटिया, अमन काबरा, दीपक नुवाल, दीपक बियानी, केशव बांगड़, अभिनंदन डागा, विपुल राठी, नवीन बागला, अविनाश बियानी, सुनील मंत्री, अशोक बियानी, अर्पित मांगधना, मनीष मंत्री, अलंकृत मून्दड़ा, अंकित तोषनीवाल, सुमित काबरा, लादू मून्दड़ा, अभिषेक मूंदड़ा, वेद मूंदड़ा व श्याम डोडिया को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

Exit mobile version