Site icon Aditya News Network – Kekri News

माहेश्वरी महिला मण्डल ने निभाया सामाजिक सरोकार, महेश जयंती महोत्सव पर लॉयन्स क्लब के साथ आयोजित किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

केकड़ीः शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकडी व डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान एवं माहेश्वरी महिला मण्डल केकड़ी के सहयोग से रविवार को जयपुर रोड स्थित लायंस भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि महेश जयंती के उपलक्ष में माहेश्वरी महिला मण्डल के सहयोग से आयोजित शिविर की शुरुआत में प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन. न्याती, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला न्याति, सचिव किरण राठी, संरक्षक सुनीता मूंदड़ा, सविता डोडिया, मधुबाला मूंदड़ा, इंद्रा नुवाल, डॉ. चारु चड्ढा एवं डॉ. रामेश्वर चौधरी ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया।
केकड़ीः शिविर के उद्घाटन समारोह में भामाशाह कमलेश शर्मा का अभिनन्दन करते क्लब पदाधिकारी।
भामाशाह का किया सम्मान समारोह के दौरान लॉयन्स सदस्यों ने लॉयन्स भवन निर्माण के प्रमुख सहयोगी राजकोट निवासी भामाशाह कमलेश शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल बंसल ने किया। सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चारू चड्ढा ने 144 मरीजों की जांच कर 63 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 22 मई को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। शिविर के साथ साथ फिजियोथेरेपी शिविर भी लगाया गया। जिसमे डॉ. रामेश्वर चौधरी ने 34 मरीजों की जांच कर फिजियोथेरेपी की।

इन्होंने किया सहयोग शिविर में लॉयन सदस्य मुरारी गर्ग, विनय कटारिया, भरत माहेश्वरी, पदम रांटा व जगदीश फतेहपुरिया, महिला मंडल सदस्य विमला न्याति, मधु काबरा, गायत्री काबरा, प्रीति डागा, शांता माहेश्वरी, कंचन नवाल, ममता न्याति, उषा राठी, मीनू बियानी, रेखा मंत्री, अल्पना बियानी, उर्मिला मांगधना, शीला दुदानी, मंजू चौधरी, ललिता बियानी, सुनीता सोमानी व प्रियंका डागा एवं कंपाउंडर अनिल सुमन, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, दिनेश, दुर्गेश नायक, लोकेश शर्मा, गिरीराज व रामप्रसाद वैष्णव ने सहयोग किया।

Exit mobile version