Site icon Aditya News Network – Kekri News

मिलेनियम क्लब की बैठक में लिए अनेक निर्णय, नवीन कार्यकारिणी में गौड़ बने अध्यक्ष

केकड़ी: मिलेनियम क्लब की बैठक में चर्चा करते सदस्य।

केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मिलेनियम क्लब केकड़ी की बैठक का आयोजन मां भारती विद्यालय में किया गया। अध्यक्षता बीरबल सिंह जानू ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। इस दौरान आगामी 29 व 30 जून को वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के बारे में चर्चा की गई। दो वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों को शामिल करने का निर्णय किया गया। बैठक के दौरान नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कैलाश चंद्र गौड़ को अध्यक्ष, बीरबल सिंह जानू को संरक्षक, प्रकाश आचार्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गिरधर सिंह, रामधन जाट, मुकेश शर्मा व आनंद सोमानी को उपाध्यक्ष, अमित दाधीच को सचिव, परमात्मा स्वरुप कुमावत को सह सचिव, भारत भूषण दाधीच को कोषाध्यक्ष, सरदार सिंह को सह कोषाध्यक्ष, हनुमान टेलर व बनवारी लाल वैष्णव को प्रवक्ता, जय सिंह नायक व सत्येंद्र आचार्य को संगठन मंत्री, सूर्यकांत दाधीच व मुकेश शर्मा को कानूनी सलाहकार एवं धर्मेंद्र धातरवाल, नूतन चोटिया, सुरेश अचार्य, कपिल, श्यामसुंदर सेन, राजवीर हावा, कमल किशोर हाड़ा, सुमंत चोटिया, भागचंद सुण्डा, नेमीचंद जैन व सुरेश डसानिया को सदस्य बनाया गया।

Exit mobile version