केकड़ी, 28 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नवनियुक्त तहसीलदार रामकल्याण मीणा ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों को जवाबदेही के साथ पूरा करना पहली प्राथमिकता है, साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचे इसके लिए कार्य किया जाएगा। वे कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि आमजन निराश होकर नहीं जाना चाहिए। इसके लिए पटवारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। साथ ही उन्हें मुख्यालय पर रहकर कार्य सम्पादित करने के लिए भी पाबंद किया जा रहा है। इस मौके पर केकड़ी तहसील कार्यालय से जुडे़ कर्मचारियों, गिरदावर व पटवारियों ने मीणा का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया।
मीणा ने संभाला तहसीलदार का कार्यभार, कहा-प्रशासनिक कार्यों को जवाबदेही के साथ करेंगे पूरा…
