केकड़ी, 06 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 क्विंटल 48 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। जब्त माल की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए इन दिनों पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध मादक पदार्थ रखने के आरोपी।
प्लास्टिक के कट्टों में भरा मिला डोडा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गोवलिया में मदन सिंह रावत के खेत में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त रखा हुआ है। इसके पास दो लड़के बैठे हुए है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए भिनाय थाना पुलिस गोवलिया स्थित मदन सिंह रावत के खेत पर पहुंची। यहां पुलिस को प्लास्टिक के 21 कट्टो में भरा 3 क्विंटल 48 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा मिला। पूछताछ करने पर एक युवक ने अपना नाम विक्रम सिंह रावत निवासी गोवलिया एवं दूसरे ने अपना नाम दीपक सिंह रावत निवासी गोवलिया बताया।
नहीं मिला लाइसेंस व परमिट कट्टों में भरे मादक पदार्थ के परमिट व लाइसेंस आदि के बारे में पूछने पर दोनों युवकों ने अनभिज्ञता जाहिर की। जिसके बाद पुलिस ने विक्रम सिंह रावत व दीपक सिंह रावत को एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल बनवारी लाल एवं कांस्टेबल महेश, सुरेश, शंकरलाल व अमरचन्द ने सराहनीय भूमिका निभाई है।