केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की जूनियां मार्ग पर एक युवक अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर एएसआई बदरुद्दीन मय पुलिस जाप्ता जूनियां मार्ग स्थित बड़ी गणेश मंदिर के समीप पहुंचे। जहां पुलिस को प्लास्टिक का सफेद कट्टा लेकर जाल का खेड़ा की तरफ से आ रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। युवक को पकड़ कर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब के 48 पव्वे मिले। पुलिस ने जाल का खेड़ा निवासी शंकरलाल बलाई पुत्र श्रवण बलाई को गिरफ्तार कर अवैध शराब के पव्वे जब्त कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई बदरूद्दीन, कॉन्स्टेबल रामराज सामरिया एवं राजेन्द्र आचार्य शामिल रहे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को दबोचा, जब्त की अवैध शराब

पुलिस थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)