केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता रहते हुए घर-घर में जनसंघ का प्रचार किया। राष्ट्रवादी चिन्तन एवं राष्ट्रीय हितों के प्रति प्रतिबद्ध मुखर्जी के असाधारण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे गुरुवार को भाजपा शहर मण्डल के तत्वावधान में मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दूरदृष्टि के धनी मुखर्जी को बरसों पूर्व ही कश्मीर समस्या का अहसास हो गया था तथा वे शुरू से ही कश्मीर को विशेष दर्जा देने के विरोधी थे। शुरुआत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने कस्बे के बाजारों में दो दिवसीय विशेष अभियान के पत्रक बांटे। अभियान के दौरान प्रत्येक घर में सम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

ये रहे मौजूद इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद केसी चौधरी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक, उपाध्यक्ष महावीर साहू, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक रोहित जांगिड़, कार्यक्रम संयोजक व एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश बोयत, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गोठरवाल, मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत व कमल सांखला, छीतरमल जेतवाल, सुरेश सेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता राठी, महामंत्री सीमा जेतवाल, सुनीता कुमावत, युवा मोर्चा जिला महामंत्री देवव्रत सिंह, ओबीसी मोर्चा महामन्त्री बंटी माली, शैतान कुमावत, बालूराम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।