केकड़ी, 02 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार की पालनहार योजना के लाभार्थियों को ऑनलाइन राशि ट्रांसफर (डीबीटी) करने के लिए सोमवार 3 जुलाई 2023 को पालनहार लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल तरीके से लाभार्थियों से संवाद करेंगे तथा बातचीत के बाद कम्प्यूटर का बटन दबाकर उनके खातों में पेंशन की बढ़ी हुई राशि के डीबीटी की शुरुआत करेंगे। पंचायत समिति सभागार में केकड़ी के 150 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इन्हें लाने व वापस ले जाने एवं भोजन व जलपान की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।
क्या है पालनहार योजना पंचोली ने बताया कि अनाथ, देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक और बालिकाओं की परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए पालनहार योजना लागू की गई थी। इस योजना के तहत इन बच्चों का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खाने-पीने और कपड़ों की व्यवस्था के लिए हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है।
योजना की पात्र श्रेणियां अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दंड या आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही विधवा माता के बच्चे, पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे, एचआईवी या एड्स से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, कुष्ठ रोग से पीड़ित माता या पिता के बच्चे, नाता जाने वाली माता के बच्चे, विशेष योग्यजन माता या पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही तलाकशुदा व परित्यक्ता महिला के बच्चे एवं सिलिकोसिस पीड़ित माता-पिता के बच्चे इस योजना का लाभ के लिए पात्र है।
कितनी मिलेगी अनुदान राशि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार जुलाई महीने से अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह और 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए 500 रुपए के स्थान पर 750 रुपए प्रतिमाह और 6-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1000 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए प्रतिमाह सहायता राशि मिलेगी। इसके लिए इस योजना की सबसे जरूरी शर्त यह है कि बच्चों का आंगनबाड़ी या स्कूल जाना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे लाभार्थियों से सीधा संवाद, बटन दबाकर करेंगे महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत
