केकड़ी, 15 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान उन्होंने केकड़ी में नगर पालिका रंगमंच पर मौजूद लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि आमजन को सोशल सिक्योरिटी देना सरकारों की ड्यूटी है। हम किसी पर अहसान नहीं कर रहे है।
लाभार्थियों को दिए फूड पैकेट इस दौरान जिला कलेक्टर खजान सिंह, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, युवा नेता धनेश जैन समेत अन्य ने लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरित किए। प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक ने बताया कि केकड़ी जिले में 1 लाख 19 हजार 688 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
